ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
शिमला के नालदेहरा में बड़ा हादसा टला, भारी बारिश से भूस्खलन
शिमला प्रशासन की चेतावनी: बारिश में पर्वतीय मार्गों से दूर रहें

शिमला के नालदेहरा में बड़ा हादसा टला, भारी बारिश से भूस्खलन
राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल नालदेहरा में लगातार हो रही भारी बारिश ने आज बड़ा हादसा टलते हुए खतरे का माहौल पैदा कर दिया। भूस्खलन में एक ट्रक मिट्टी व मलबे में दब गया।

राहत की बात है कि अब तक किसी भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। ट्रक को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है और टीम लगातार संभावित फंसे लोगों की तलाश कर रही है।

जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि भारी वर्षा के दौरान पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।
