केसर सिंह ठाकुर को दूसरी बार स्कूल प्रवक्ता संघ का अध्यक्ष की कमान

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने किया स्कूल प्रवक्ता संघ की राज्य कार्यकारिणी का विस्तार हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य कार्यकारणी के चुनाव पिछले दिनों 5 सितंबर को संपन्न हुए थे !इन चुनाव में केसर सिंह ठाकुर को दूसरी बार स्कूल प्रवक्ता संघ का अध्यक्ष तथा संजीव ठाकुर को महासचिव चुना गया था !विनोद बनयाल संघ के चैयरमेन बने थे ! आज हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने प्रवक्ता संघ की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी में सभी जिलों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर तथा महासचिव संजीव ठाकुर ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्य कार्यकारिणी की घोषणा की ! इस कार्यकारिणी में।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लोकेंद्र नेगी, धीरज सागर, जगदीश कौंडल, रजनीश राणा, हरीश चौधरी, विकास रतन, तथा नरेंद्र नेगी को न्युक्त किया गया है ! राजेश वैद्य को संघ का मुख्य सलाहकार, राकेश भड़वाल को वित्त सचिव, प्रेम शर्मा को मुख्य प्रेस सचिव , पवन शर्मा मुख्य संगठन सचिव, तथा देवेंद्र कुमार को मुख्य वैव सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यालय सचिव सुरेन्द्र रांगटा होंगे ! महिला विंग की चेयरपर्सन श्री मती सोनू सेन, मुख्य सलाहकार महिला विंग डॉ निशा शर्मा होंगी !प्रवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारियो में उपाध्यक्ष रंगीला ठाकुर, मुख्य कानूनी सलाहाकर गोपीचंद, संयुक्त सचिव विषवेश कौशल, विकास चौहान, चीफ एडिटर संतोष राणा, चेयरमैन स्टेट एक्शन कमिटी पवन ठाकुर, वाइस चेयरमैन सतपाल नेगी, सचिव, सुरेश कुमार कॉन्स्टिट्यूशन कमेटी चेयरमेन केहर सिंह बैंस, सेक्रेटेरिएट डायरेक्टरेट कोर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन रमेश चौहान सचिव रविंद्र ठाकुर , पंजाब कोआर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन जीवन मोदगिल सचिव रंजीत पठानिया, एचपी बोर्ड कोआर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन जगदीश राणा , लीगल एक्शन कमिटी चेयरमैन मनोज ठाकुर ,सेंट्रल जोन कमेटी चेयरमैन सुरेश कुमार नॉर्थ जॉन कमेटी चेयरमैन बलजीत अटवाल ईस्ट जॉन।कमेटी चेयरमैन नरेंद्र कुमार, वेस्ट जोन कमेटी चेयरमैन पृथ्वी चंद। एडिटिंग कमेटी चेयरमैन राकेश चंद को बनाया गया है।प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर महासचिव संजीव ठाकुर व मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने बताया कि चुनाव आचार सहिंता के खत्म होने पर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री व् शिक्षा मंत्री से मिलेगा और प्रवक्ता संघ की प्रमुख माँगो को सरकार के समकक्ष रखेगा इन माँगो में पुरानी पैनशन को लागू करना , नये वेतनमान में वेतन विसंगतियों को दूर कर उसे शीघ्र लागु करना , प्रधानाचार्य पदोन्नति मे प्रवक्ताओ का कोटा बढ़ाना प्रमुख रूप से शामिल रहेगा ! संघ की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा और संघ की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।




