असर विशेष : अब आए ऑनलाइन वर्क के साइडइफेक्ट

ऑनलाइन वर्क को लेकर अब इसके साइडइफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं।कॉविड के दौरान IGMC में आंखों से पीड़ित लोगों की संख्या एकाएक बढ़ गई है।
कोविड महामारी के कारण अधिकतम लोगों का काम ऑनलाइन हो गया था और अब भी कईयों का चल भी रहा है।
इसके साथ-साथ ही अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की थी और कईयों की चल भी रही है। लेकिन अब ऑनलाइन क्लासेस के साइड इफेक्ट का ग्राफ बढ़ता देखने को मिल रहे है।
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भी इन दिनों आंखों की समस्या को लेकर काफी लोग पहुंच रहें है। इसमे सभी आयु वर्ग के लोग शामिल है
।आई ओ पी डी में असिस्टेंट अरुण से बात करके पता चला कि प्रति दिन 80 के आस-पास लोग आईजीएमसी में आंखे चैक करवाने के लिए आते है।लेकिन सोमवार और मंगलवार को लोगों की संख्या बढकर 120 के आसपास पहुँच जाती हैं।इसमें ज्यादतर लोगों की आयु 80-85 के बीच है।
असर टीम के लिए कुसुम की रिपोर्ट

