किन्नौर कैलाश स्वच्छता अभियान की शुरुआत

किन्नौर कैलाश स्वच्छता अभियान की शुरुआत – हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन की 17 सदस्यीय टीम मैदान में, यात्रामार्ग पर कचरा बैग वितरित किए
🚩 आज हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन की 17 स्वयंसेवकों की समर्पित टीम ने पवित्र किन्नौर कैलाश यात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है।
♻️ यात्रा मार्ग पर और सभी शिविर संचालकों को कचरा एकत्र करने के लिए थैलियां (garbage bags) वितरित की जाएंगी, ताकि कचरे का सही प्रकार से निपटान किया जा सके।
🙏संस्था प्रमुख आर.पी नेगी युल्लाम ने सभी स्थानीय टेंट मालिकों, कैंप संचालकों, ढाबा संचालकों और यात्रियों से सहयोग की अपील करते हैं, कि कृपया प्लास्टिक, जैविक और अन्य अपशिष्ट का सही तरीके से वर्गीकरण (सेग्रेगेशन) करें।
🌿 आइए मिलकर इस पवित्र हिमालय को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखें, और किन्नौर कैलाश यात्रा को आस्था और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक बनाएं।



