पर्यावरणब्रेकिंग-न्यूज़
EXCLUSIVE: पटाखे फोड़ने के लिए हिमाचल में समय सीमा तय
पीसीबी ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों , त्योहारों में इस्तेमाल होने वाले पटाखों को फोड़ने की समय सीमा तय कर ली गई है। जिसके लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें साफ तौर पर यह टाइम टेबल तय किया गया है कि तय समयावधि में ही जनता पटाखों को फोड़े। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हिमाचल में ग्रीन दीवाली मनाई जाए।

हिमाचल की आबोहवा बहुत स्वच्छ है और उसे पटाखों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषित ना किया जाए। सदस्य सचिव अपूर्व देवगन “पोलूशन कंट्रोल बोर्ड “ने यह निर्देश जारी किए हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें और तय समयावधि में जारी निर्देशों के तहत पटाखों को फोड़े वही ग्रीन दिवाली का आयोजन करके हिमाचल को वायु प्रदूषण मुक्त बनाएं।


