शिक्षा

बगशाड़ में विज्ञान मेले की धूम

बच्चों ने विज्ञान मॉडलों और पोस्टरों से दिया पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति का संदेश

No Slide Found In Slider.

बगशाड़, करसोग(26जुलाई, 2025) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ में आज क्लस्टर स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और पोस्टर प्रदर्शनी विशेष रूप से अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने विज्ञान के विलक्षण प्रयोगों पर आधारित आकर्षक मॉडल बना कर पर्यावरण संरक्षण और नशे के विरुद्ध प्रभावशाली ढंग से अवगत और जागरूक किया। मॉडल बनाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी मॉडलों और उस विषय के संदर्भ में अतिथियों को विस्तार से समझाते भी रहे। बादल फटने जैसे सामयिक मुद्दे और उसके मूल में पर्यावरण ध्वंस से लेकर अक्षय ऊर्जा स्रोतों, जलसंरक्षण, धूम्रपान से फेफड़ों पर असर आदि अनेक विषयों पर बनाए प्रभावी मॉडलों को दर्शकों ने खूब सराहा। मॉडल प्रदर्शनी के अलावा इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी, गणित ओलंपियाड और अंतर्सदन विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ के अलावा केंद्र प्राथमिक विद्यालय बगशाड़ के बच्चों ने भी इन गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और हि.प्र. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के निर्देशानुसार क्यान के माध्यम से भी लघु फिल्में प्रदर्शित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रेश कुमारी ने इस अवसर पर जल जनित रोगों और नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस विज्ञान मेले की शुरुआत कारगिल विजय दिवस के विशेष अवसर पर शहीदों के प्रति सादर नमन के साथ हुई। आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, युवक मंडल बगशाड़ के अध्यक्ष कमल ठाकुर, सचिव विजय कुमार, एस.एम.सी कार्यकारिणी के सदस्य और बच्चों के अभिभावकों ने विशेष रूप से शिरकत की। प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के अलावा विज्ञान मेला संयोजक दयन्त शर्मा, बच्चों के मार्गदर्शक अध्यापकों धर्मेंद्र गुप्ता, राजीव कटोच, पंकज मल्होत्रा, पुष्पलता, राधा कुमारी सहित व्यवस्था में लगे सभी शिक्षक गैर शिक्षण के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की। सभी अतिथियों ने भी विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों को सराहा

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close