शाबाश : मुस्कान, प्राची..
छात्राओं मुस्कान और प्राची ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के आंध्रा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 9वीं कक्षा की दो छात्राओं मुस्कान और प्राची ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इन दोनों छात्राओं को अब आगामी पढ़ाई के लिए कुल 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।
दरअसल केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रायल की नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) योजना का राज्यों में एस0 सी0 ई0 टी0 के तहत कार्यान्वयन किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की मदद करना है। इस योजना के तहत छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12,000 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रों का चयन राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
हिमाचल प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्कीम ,समग्र शिक्षा के अंतर्गत चलाई जा रही है। समग्र शिक्षा की नोडल अधिकारी सुश्री मंजुला शर्मा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्कीम प्रदेश के पिछड़े खण्डों में लागू की जा रही है I उन्होंने बताया किअनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक बालिकाओं को इस योजना के तहत शिक्षा प्रदान की जा रही है ।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 14 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं। इनमें से चंबा में 11, सिरमौर में 2 और शिमला में 1 विद्यालय है। ये विद्यालय वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करते हैं। यहां छात्राओं को अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता भी दी जाती है। यह योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाती है।


