विशेषस्वास्थ्य

असर विशेष:घटिया सौंदर्य प्रसाधन और कॉस्मेटिक पर हिमाचल की पकड़ ढीली

काजल, बिंदी कहीं बिगाड़ ना दे आपकी सूरत, इस साल जांच के लिए नहीं लिया कोई भी सैंपल...

घटिया सौंदर्य प्रसाधन और कॉस्मेटिक पर हिमाचल की पकड़ ढीली है ।देशभर में करवा चौथ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन प्रदेश में इन घटिया प्रसाधनों पर नजर रखने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं दिख रही है।

। खासतौर पर करवाचौथ के समय बाजारों में सबसे ज्यादा सब स्टेंडर्ड सौदर्य प्रसाधनों और कॉस्मेटिक की बिक्री होने की आशंका रहती है, लेकिन अभी तक प्रदेश में कोई भी सैंपल जांच के लिए लैब नहीं भेजा गया है।

 

 पकड़ ढीली होने का कारण यह बना है कि प्रभावित होने के बाद कोई भी महिला, युवती या कोई व्यक्ति यह शिकायत ही नहीं कर पाते हैं कि आखिर युक्त कॉस्मेटिक सौंदर्य प्रसाधन से उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जानकारी मिली है कि गत पांच वर्षों में मात्र चार से पांच मामले कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सौंदर्य प्रसाधनों के जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। 

 

यह भी गौर करने वाली बात है कि त्योहारों के विशेषतः सौंदर्य प्रसाधनों को जानने के लिए कोई विशेष दल का गठन ही नहीं किया जाता है, जो छापेमारी अभियान में त्योहारों के समय कॉस्मेटिक के भी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

प्रदेश में अस्पतालों के रिकार्ड पर गौर करें तो हर वर्ष दस से पंद्रह मामले एलर्जी के प्रकाश में आ रहे हैं जिसमें कभी भी यह चैक नहीं किया जा पाता कि आखिर कॉस्मेटिक में कोई दिक्कत तो नहीं थी। सौंदर्य प्रसायनों में लिपिस्टिक काजल और बिंदी से भी कई बार मामले अस्पतालों में एलर्जी के प्रकाश में आ चुके हैं, जिसमें युवतियों को अस्पतालों के चक्कर काटते कई बार देखा जा सकता है। हालांकि प्रदेश में फूड सेफ्टी को लेकर बेहतर काम किया जा रहा है. लेकिन कॉस्मेटिक को लेकर कोई गंभीरता जाहिर होती नहीं दिखती हैं। 

 

हालांकि विशेषज्ञों को यह मानना है कि विशेषत: त्योहारों के समय कई बार ऐसी छिटपुट नाम की कंपनी वाले सौंदर्य प्रसाधन आ जाते हैं। उसमे मिलावट होती है।  जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसी चीजों पर छापे नहीं मारने से यह सामान धड़ल्ले से बाजारों में बिक जाता है। बताया जा रहा है कि घटिया बिंदी, क्रीम, काजल, पाउडर और लिपिस्टिक से कई बार एलर्जी होती है। 

 

● शिकायत करने वाले भी बेहद कम, एलर्जी के मामले सबसे ज्यादा..

 

○ डॉ.घनश्याम वर्मा, त्वचा विशेषज्ञ, आईजीएमसी ।

 

  1. घटिया सौंदर्य प्रसाधनों से एलर्जी के मामले आते हैं। कई बार त्वचा की दिक्कत रहती है और कई बार सौंदर्य प्रसाधन ठीक नहीं होता है। इसे लेकर लोग भी सतर्कता बरतें।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close