खास खबर: डरो नहीं सामना करो….
संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर ऑर्गनाइजेशन कर रही कैंसर मरीजों को जागरूक
संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर ऑर्गनाइजेशन जो एक कैंसर के संपूर्ण स्पेक्ट्रम पर काम करती है। जो मिसेज रूबी अहलूवालिया ने 2012 में टाटा मुंबई हॉस्पिटल से शुरू की थी।
वो खुद एक कैंसर विक्टर है। 2009 में मिसेज रूबी अहलूवालिया को एग्रेसिव स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। जेब वो टाटा मुंबई हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने जाती थी तब उन्हें एहसास हुआ कि इह क्षेत्र में इमोशनल सपोर्ट पर काम करने की बहुत जरूरत है। क्योंकि कैंसर के मरीजों के साथ लड़ाई में कोई नहीं होता।संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर पेन इंडिया काम कर रही है अभी टीके 24 सरकारे अस्पतालों के साथ काम कर रही है और अभी तक 550000 कैंसर रोगियों को समर्थन प्रदान किया है। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आईजीएमसी शिमला से शुरू की है संगठन का लक्ष्य है अपनी सेवाएं ज्यादा से ज्यादा लोंगो को कैंसर के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से अस्पतालों में मरीजों को सहयोग देना। आज टीम आईजीएमसी शिमला द्वारा फागली के स्लम क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया जिसमें लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया और कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में बताया गया तथा स्वस्थ जीवन शैली के बारे में लोगो को जानकारी दी गई


