मीटिंग: विद्युत बोर्ड में शीघ्र नई भर्तियों की मांग

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं विद्युत बोर्ड अफेयर्स समिति के अध्यक्ष राजेश धर्माणी से राज्य सचिवालय में मिला।
इस दौरान तकनीकी कर्मचारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन योजना की बहाली, HPSEBL की संपत्ति को HPPTCL को हस्तांतरित करने का विरोध, विद्युत बोर्ड में शीघ्र नई भर्तियों की मांग, तथा 23-08-2023 को ITI, NON-ITI टी मेट व ALM के पदोन्नति नियमों में हुए संशोधन से उत्पन्न विसंगतियों के कारण मंडी,पांगी, शिमला, रोहड़ू में कर्मचारियों की प्रमोशन प्रभावित होना । मंत्री ने इन मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात प्रदेशाध्यक्ष श्री रणवीर ठाकुर की अध्यक्षता में बोर्ड प्रबंधन वर्ग के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें 17-06-2025 को सम्पन्न बैठक के कार्यवृत्त (MoM) पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के मुख्य बिंदुओं में शामिल थे: पुरानी पेंशन की बहाली, तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, छूटे हुए कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता देना, फील्ड कर्मचारियों के लिए व्हीकल अलाउंस, T.A बिल पॉलिसी को रिवाज करना , पी एंड टी में प्रोटेक्शन अलाउंस देना । जो कर्मचारी 12-04-2022 से पूर्व नियुक्त हुए है उनको दो वर्षों के उपरांत ऑर्डर नंबर 14 के अनुसार उच्चतर वेतनमान प्रदान करना , इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर को लाइनमैन के समान लेवल 7 का स्केल देना ।
निदेशक (वित्त) ने इन सभी मांगों पर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, लंबित जनरेशन विंग में डीपीसी करवाने के आदेश जारी कर दिए गए है लाइनमैन से फोरमैन तथा फोरमैन से स्पेशल फोरमैन के पदोन्नति आदेश जल्द जारी करने की भी मांग की गई।
इस बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव श्री चमन लाल शर्मा, उप-महासचिव श्री पवन परमार तथा वित्त सचिव श्री अनिल सकलानी उपस्थित रहे


