विविध

नवनियुक्त प्रमुख अभियंता को बधाई

 

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने Er संजीव कौल की प्रमुख अभियंता के पद पर पदोन्नति व मुख्यालय शिमला में तैनाती पर मुलाकात कर बधाई दी। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यालय में नवनियुक्त प्रमुख अभियंता से मुलाकात की तथा कहा की जलशक्ति विभाग का हर कर्मचारी विभाग की बेहतरी हेतु राज्य के अग्रणी विकास में कौल साहब के साथ ईमानदारी से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हेतु वचनवद्ध है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

। चौहान ने कहा कि संजीव कौल जी एक बहुत की काबिल , तेजतर्रार व सुंदर व्यवहार वाले अधिकारी है, जिनके नेतृत्व में जलशक्ति विभाग को बेहतर मुकाम हासिल होगा तथा हर जनहित के कार्य को तेज गति मिलेगी । विभागीय कर्मचारियों की जो भी लंबित व ज्वलंत मांगे है उनके भी चरणबद्ध तरीके से पूरे होने उम्मीदे बड़ी है। प्रमुख अभियंता ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विभाग के कार्यों को बेहतर दिशा दी जाएगी।

,

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close