कर्मचारियों की समस्याओं और कार्य स्थितियों पर हुई चर्चा
काला अंब औद्योगिक क्षेत्र में तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत एवं विचार-विमर्श

आज औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सिरमौर जिला इकाई के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक (MD), मुख्य अभियंता (ऑपरेशन), तथा मुख्य अभियंता (ES विंग) को गुलदस्ते भेंट कर उनका सम्मान किया।
बैठक के दौरान तकनीकी कर्मचारी संघ ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को आ रही विभिन्न चुनौतियों एवं दैनिक कार्यों में उत्पन्न कठिनाइयों को विस्तारपूर्वक रखा।

चर्चा का मुख्य केंद्र बिजली बोर्ड में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुचारु कार्य वातावरण सुनिश्चित करना रहा।
संघ ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाएँगे, ताकि तकनीकी कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और विद्युत सेवाओं की गुणवत्ता में भी निरंतर सुधार हो।



