विविध
‘तेजस’ व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 25 मई से

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी , शाखा – शिमला द्वारा दिनांक 25 से 29 मई तक शाम 5 से 6:30 बजे ‘तेजस’ व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में बच्चों को खेल, गीत, कहानी, सूर्यनमस्कार, योगासन, ध्यान के माध्यम से जीवन का उद्देश्य , जीवन का मूल्य , सामूहिक कार्य, देशभक्ति, मेरा दायित्व विषयों पर मार्गदर्शन किया जायेगा। साथ ही बच्चों का परीक्षा से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन किया जायेगा।
यह कार्यशाला शिमला विवेकानंद केंद्र कार्यालय नाभा एस्टेट में आयोजित की जायेगी।
कार्यशाला हेतु पंजीयन सहयोग रु 100/- है । यह कार्यशाला कक्षा 5वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों हेतु है ।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु नीचे दिए दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं :
94592 53871, 94184 53504, 9179983682, 70183 44962




