विशेषशिक्षा

सेंट थॉमस स्कूल शिमला में हुआ विश्व रोबोटिक्स दिवस टेक्नो फेस्ट का आयोजन

सेंट थॉमस स्कूल स्टेमरोबो के जरिये भविष्य में कई बदलाव लाएगा

सेंट थॉमस स्कूल शिमला में हुआ विश्व रोबोटिक्स दिवस टेक्नो फेस्ट का आयोजन

सेंट थॉमस स्कूल में विश्व रोबोटिक्स दिवस टेक्नो फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

इस विश्व रोबोट दिवस टेक्नो फेस्ट में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूआईटी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बलवीर सिंह ठाकुर ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि ने सभी को विश्व रोबोटिक्स दिवस टेक्नो फेस्ट की बधाई देते हुए कहा कि आज के छात्र भविष्य में शिक्षा में रोबोटिक्स और AI को अपने निजी और व्यावसायिक जीवन में शामिल कर रहे हैं और सेंट थॉमस स्कूल स्टेमरोबो के जरिये भविष्य में कई बदलाव लाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि विद्यालय में कक्षा एक से ही छात्रों को रोबोटिक्स और AI जैसे विषयों की व्यावहारिक शिक्षा दी जा रही है।

WhatsApp Image 2025-07-01 at 2.01.14 PM
WhatsApp Image 2025-07-01 at 2.01.15 PM

विश्व रोबोटिक्स दिवस के उपलक्ष पर कक्षा 1,से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा रोबोटिक्स और एआई तकनीक से बने मॉडल भी दर्शाए गए, जिनकी सूचि इस प्रकार है।

स्मार्ट लॉक, स्मार्ट फैन, ऑटो पॉट, 3 डी पेन, 3 डी प्रिंटर, डिस्कवरिंग मोशन, पिक एंड प्लेस रोबोट , बेसिक कार व ट्रक, म्यूजिकल रोबोट, वॉल्यूम कण्ट्रोल सर्किट, टेबल लैंप सर्किट इत्यादि मॉडल दर्शाए गए थे।

स्टेम STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक अत्याधुनिक रोबोट प्रणाली है, जिसे छात्र भविष्य में भी इसे अवसर के तौर पर अपना सकते हैं।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शैरन नंदा ने कहा कि इससे पहले हमने स्कूल में स्टेमरोबो लॉन्च किया था और तकनीक के मामले में सबसे आगे रहने वाला स्कूल बनना हम सबके लिए गर्व की बात है।

उप-प्रधानाचार्या ने बताय कि सेंट थॉमस स्कूल अपने पाठ्यक्रम में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में अग्रणी बना हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूल को अगले स्तर पर ले जाएगा। उन्होंने शिक्षकों, छात्रों , रोबोटिक टीम के प्रयासों की भी सराहना की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close