शिमला जिला में भारी बारिश का कहर – रेड अलर्ट जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने शिमला सहित सोलन, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि प्रदेश के अन्य सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

बारिश की वजह से शिमला जिले में दर्जनों सड़कों पर यातायात ठप हो गया है, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने आज आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

शहर के भट्टाकुफर क्षेत्र में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। प्रशासन और बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
भूस्खलन के कारण कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भी यातायात बाधित हुआ है। वहीं सोलन, अर्की और शालाघाट सड़क मार्गों पर बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया है। इस दौरान कई वाहन बाल-बाल बचे हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं।प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पहाड़ी इलाकों की यात्रा न करें। सुरक्षा कारणों से मौसम सामान्य होने तक पर्यटन स्थलों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।



