मंत्रिमंडल बैठक: हिमाचली युवाओं को बड़ी राहत, कैबिनेट ने खोले रोजगार और राहत के नए द्वार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई ऐसे फैसले लिए गए
अब सिर्फ हिमाचलियों के लिए खुलेंगे ग्रुप-C पदों के दरवाज़े
लेवल-11 वेतनमान वाले पदों को ग्रुप-बी से ग्रुप-C में लाकर केवल स्थायी हिमाचली युवाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अब बाहरी राज्यों के उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र नहीं होंगे।
मल्टी टास्क वर्कर्स को मिला बोनस जैसा इज़ाफा
पीडब्ल्यूडी के 5000 मल्टी टास्क वर्कर्स का मासिक मानदेय 500 रुपये बढ़ाया गया, अब वे 5500 रुपये प्रति माह पाएंगे।
दूध किसानों को सीधे खाते में सब्सिडी
ग़ैर-सरकारी सहकारी समितियों को दूध देने वाले किसानों को अब प्रति लीटर 3 रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से मिलेगी। इससे दुग्ध उत्पादकों की आमदनी में सीधा इज़ाफा होगा।
शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होगा टूरिज़्म हेडक्वार्टर
एचपीटीडीसी का मुख्यालय अब शिमला से हटाकर धर्मशाला शिफ्ट किया जाएगा। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
पुलिस को मिलेगा नया बल, देहरा में बनेंगे 101 पद
देहरा पुलिस लाइन में 101 नए पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है जिससे ज़िला पुलिस को नई ताकत मिलेगी।
सौर ऊर्जा से चमकेंगी पंचायतें, होगी करोड़ों की कमाई
100 पंचायतों में 500 किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित होंगे, जिससे हर पंचायत को 25 लाख रुपये प्रति माह तक की आमदनी होगी। लाभ का बंटवारा HIMURJA, राज्य सरकार और पंचायतों के बीच होगा।
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर तैनाती
प्रदेश की 3645 पंचायतों में आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र खोले जाएंगे ताकि आपदा के समय त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।


