स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर ये कैसी पदोन्नति?
स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार किसी अन्य विभाग के को दिए जाने पर चिकित्सकों में भारी रोष

आज हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक शिमला में डॉ राजेश राणा की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई। बैठक में संघ के महाद्यक्ष डॉ विकास ठाकुर मुख्य सलाहकार डॉक्टर संतलाल शर्मा संयुक्त सचिव डॉ सुनीश चौहान प्रेस सचिव डॉक्टर विजय राय तथा प्रदेश के सभी जिला से आए हुए पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के सदस्य मौजूद थे।
पिछले कल स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार किसी अन्य विभाग के को दिए जाने पर चिकित्सकों में भारी रोष है इस संदर्भ में संघ आज मान्य मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता करेगा। एक चिकित्सक ही स्वास्थ्य विभाग की सारी जानकारी रखता है और इसी अनुभव के तहत उन्हें स्वस्थ निर्देशक की पदोन्नति प्रदान की जाती है। चिकित्सकों के पदोन्नति के पद पहले से ही बहुत कम है और इस संदर्भ में केंद्रीय सरकार जो उन्हें डायनेमिक करियर प्रोग्रेशन स्कीम प्रदान करती है उसे भी रोक लिया गया है। पदोन्नति के पदों पर अन्य विभाग के सदस्यों को रखे जाने से समस्त चिकित्सक समुदाय में भारी रोश है। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन भी संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस नियुक्ति को शीघ्र अति शीघ्र वापस करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी है।



