विविध

प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की हुई अहम बैठक

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला सोलन की कार्यकारिणी के चुनाव प्रदेशाध्यक्ष एल0ड़ी0 चौहान की अध्यक्षता में जलशक्ति उपमंडल कंडाघाट के प्रांगण में संम्पन हुए। जिसमे कंडाघाट उपमंडल से सुरेश वर्मा को जिला अध्यक्ष चुना गया तथा उपमंडल धर्मपुर से मान सिंह धीमान को महासचिव चुना गया। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यकारिणी का विस्तार एक माह के भीतर पुनः बैठक करके किया जाएगा।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

एल ड़ी चौहान ने कहा कि चुनी गई कार्यकारिणी का कार्य तुरन्त प्रभाव से लागू समझा जाएगा जिसकी सूचना सरकार सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों को दी जाएगी।

चौहान ने कहा कि जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की त्रैवार्षिक चुनाव 4 जिलों में करवाये जा चुके है तथा 10 अक्टूबर को सिरमौर जिले के चुनाव भी सम्पन्न हो जाएंगे तदोपरांत अन्यों जिलों के चुनाव होने तथा दिसंबर माह तक राज्य कार्यकारिणी के संवैधानिक चुनाव होंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close