फोटो स्वामी की चित्र प्रदर्शनी शिमला में आरंभ


आज शिमला के गेयटी थियेटर के टेवर्न हॉल में फोटो स्वामी द्वारा लिए गए चित्रों की प्रदर्शनी आरंभ हुई। तीन दिन चलने वाली प्रदर्शनी उन द्वारा खींचे गए लगभग पचास चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। फोटो स्वामी योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ सन्यासी हैं जो पिछले बीस वर्षों से हर वर्ष शिमला व हिमाचल प्रदेश लगभग छः महीने के लिए आते हैं।
प्रदर्शनी में हिमालय, विशेषकर हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को दिखाया गया है। फोटो स्वामी का मानना है कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है परंतु बहुत से पर्यटक शिमला व अन्य पर्यटक स्थलों में ही घूम कर वापिस लौट जाते हैं तथा यहां की प्रकृति का आनंद नहीं उठाते। यह प्रदर्शनी ऐसे स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को यहां की अपार प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित कराती है। 24 अगस्त तक चलने वाली यह प्रदर्शनी प्रतिदिन 11 बजे से सात बजे साएं तक खुली रहेगी।

