सम्पादकीय

मृदुला श्रीवास्तव बनीं सेवा भारती शिमला की नई अध्यक्ष

No Slide Found In Slider.

शिमला, 12 जून : सेवा भारती शिमला की नई कार्यकारिणी के गठन के तहत वरिष्ठ लेखिका एवं एसजेवीएन की पूर्व उप-महाप्रबंधक मृदुला श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष चुना गया। संगठन के चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।

No Slide Found In Slider.

मयूख अग्रवाल, डॉ. गंगा शर्मा, ओमचंद शर्मा एवं जितेन्द्र शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र ठाकुर को लगातार चौथी बार जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया है। वहीं धर्मचंद शर्मा को तीसरी बार कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

No Slide Found In Slider.

बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ कनैन ने की। बैठक के दौरान सेवा भारती शिमला के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर की माता लक्ष्मीदेवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

अन्य नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में मुख्य सलाहकार के रूप में जगन्नाथ कनैन, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख – डॉ. अर्जुन सिंह, प्रकल्प केंद्र प्रमुख – डॉ. दिनेश चौहान, जिला सेवा प्रमुख – कर्म सिंह जी, सह जिला सेवा प्रमुख – नवनीत, शिमला विभाग प्रमुख (पूर्णकालिक) – मंजीत, टोली उपाध्यक्ष – राजपाल तथा टोली सदस्य – राकेश डोगरा, गुलाब सिंह ठाकुर, लोकेश कुमार और लकी शामिल हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close