शिक्षा

एडीपीओ पद पर कनिष्ठ डीपीई की प्रतिनियुक्ति पर बबाल

 

हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ ने उप निदेशक जिला सिरमौर द्वारा 31 मई को सेवानिवृति के उपरांत रिक्त हुए एडीपीओ सिरमौर के पद पर एक कनिष्ठ डीपीई की प्रतिनियुक्ति का कड़ा विरोध किया हैं राज्य अध्यक्ष दिनेश सोहटा ने कहा कि यद्यपि वह सभी शिक्षकों का सम्मान करते हैं तथा किसी की कार्यक्षमता पर प्रश्न नहीं लगाते तथापि सरकार द्वारा स्थापित नियमों के विपरीत किसी भी कनिष्ठ शिक्षक को जिला स्तरीय कार्यालय में प्रतिनियुक्ति देने से वरिष्ठ शिक्षकों के मनोबल तथा कार्यप्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा विभागीय कार्य के निष्पादन में बाधा उत्पन्न होगी। राज्य अध्यक्ष दिनेश सोहटा , महासचिव राजीव ठाकुर , संस्थापक सदस्य ललित चौहान तथा दिनेश झागटा मुख्य संरक्षक राजेंद्र शर्मा, संरक्षक,राज कुमार राणा तथा जिला सिरमौर के अध्यक्ष खजान सिंह वर्मा ने उप निदेशक जिला सिरमौर से निवेदन किया कि तुरंत प्रभाव से इस प्रतिनियुक्ति को रद्द कर जिला के सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा/डीपीई को एडीपीओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया जाए अन्यथा मजबूरन वरिष्ठ वर्ग को आगामी खेल कूद प्रतियोगिताओं का वहिष्कार करना पड़ेगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

गौरतलब हैं कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार स्नातकोत्तर डी पी ई शिक्षकों को प्रवक्ता पदनाम तथा वरिष्ठता भी दे दी गई हैं अतः किसी वरिष्ठ प्रवक्ता को कनिष्ठ डी पी ई के अधीनस्थ कार्य करवाना न्यायोचित तथा व्यवहारिक नहीं है । प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा ने स्पष्ट कहा हैं कि यदि इस प्रकार से कनिष्ठ शिक्षक को इस पद पर निरंतर रखा जाता है तो प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा को केवल शिक्षण कार्य हेतु रखा जाए तथा किसी भी प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी प्रकार की ड्यूटी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा को नहीं दी जाए जहां एक कनिष्ठ शिक्षक वरिष्ठ पद पर प्रतिनियुक्त किया गया हो।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close