हैरानी : टूटू में एक एक्स-रे तक नहीं
कभी बिजली गायब , ना कोई पार्किंग व्यवथा, समाजसेवी नागेंद्र गुप्ता ने बताई टूटू की ढेरों समस्याएं

टूटू के स्वास्थ्य केंद्र में काफी सालों से खाली पड़ी रेडियोग्राफर की पोस्ट खाली पड़ी है। इस बाबत टूटू के एक समाजसेवी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि शोघी में आयोजित जन मंच में हेल्थ मिनिस्टर ने आश्वासन दिया था, कि टूटू के स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की सुविधा दी जाएगी। परंतु अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। वहां रेडियोग्राफर की पोस्ट काफी समय से खाली पड़ी है।

उन्होंने टूटू क्षेत्र में बहुत सी समस्याओं पर बात की। टूटू क्षेत्र में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है ,बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं है ,बिजली की समस्या पर भी बात की । उन्होंने कहा कि टुटू क्षेत्र में आए दिन बिजली गायब रहती है। उन्होंने इसे लेकर हैरानी जताई कि बिजली आखिर इतनी ज्यादा आती जाती क्यों रहती है।उनका मानना है कि किसी शहर को डिवेलप करने के लिए कार्यात्मक सोच का होना जरूरी है।
असर टीम से सोनिया की रिपोर्ट



