निष्ठावान शिक्षकों का मनोबल गिराना समाज के लिए घातक :- सुरेंद्र पुंडीर

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष ने विभिन्न समाचार पत्रों में अलग अलग शीर्षक से छापे जा रहे कुछ समाचार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए समाज के सभी वर्गों मुख्यतः पत्रकार वर्ग से निवेदन किया कि वह शिक्षा तथा शिक्षकों से सम्बन्धित समाचारों को अधिक संवेदनशीलता से छापने की कृपा करे। पुंडीर ने कहा कि बेशक कुछ शिक्षकों की कार्यप्रणाली शिक्षक वर्ग की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को कलंकित कर रही हैं परंतु आज भी अधिकतर शिक्षक ऐसे हैं जो अपनी विभागीय कर्तव्य निष्ठा के अतिरिक्त समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में अपनी अद्वितीय भूमिका निभा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव एवं नई तकनीक के उपयोग के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा अपनाए जा रहें नए प्रयोगों को इस प्रकार से उछाला जा रहा हैं मानो शिक्षक सबसे अधिक कामचोर एवं
अपराधी हो फलस्वरूप संवदेनशील शिक्षकों को इस सेवा में घुटन महसूस हो रही हैं। पुंडीर ने कहा कि शिक्षकों के मनोबल गिरने का परोक्ष प्रभाव समाज पर पड़ेगा क्योंकि किसी भी राष्ट्र के भविष्य का निर्माण शिक्षा संस्थानों से होता हैं तथा समाज की सेवा में सेवारत सभी वर्गों के लोग एक शिक्षक के मार्गदर्शन में ही सफलता की ओर पहुंचते हैं। पुंडीर ने कहा कि बेशक सभी सरकारी कर्मचारियों की जवाबदेही होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की कोताही हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही भी हो परंतु समस्त शिक्षक वर्ग को एक ही मापदंड से मापा जाना उचित नहीं अतः शिक्षक वर्ग समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अधिक संवेदनशीलता से टिप्पणियां करने का आग्रह करता हैं।




