विविध
आर.के.एम.वी. शिमला, की ओल्ड स्टूडेन्टस एसोशियेशन की हुई सामान्य मीटिंग

आज दिनांक 28-4-2025 को आर.के.एम.वी. शिमला, की ओल्ड स्टूडेन्टस एसोशियेशन की सामान्य मीटिंग प्रधानाचार्या डा. अनुरिता सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में ओ. एस. ए. द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें ओ. एस. ए. के सदस्यों ने मई महीने में नेचर बाँक और सितम्बर में फेट तथा अक्टूबर महीने में वार्षिक समारोह आयोजित कसे का निर्णय मिया। इस दौरान डा. तनेदरा को ओ.एस ए का कोषाध्यक्ष चुना गया तथा ओ एस. ए. के सैमिक हास्टल की छात्राओं के लिए वाशिंग मशीन देने का निर्णय लिया। इस मीटिंग में में ओ.एस.ए. की प्रधान डा. मीरा सिंह, जनरल सेक्रेटरी डॉ . लक्ष्मी और अन्य सदस्य सत्या, सत्या, कमलेश, अंजली डा. लक्ष्मी सिन्धु उषा , हर्षा कविता, हेमा, वर्षा तथा रमा उपस्थित रहीं।


