विविध
पदोन्नति प्रक्रिया को राज्य चयन आयोग के माध्यम से जल्द शुरू करवाने बारे रणनीति बनाई गई

आज सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ हि0प्र0(LDR) की एक अहम बैठक की अध्यक्षता शिमला में की, जिसमे कर्मचारियों को 20 प्रतिशत कोटे के तहत लिपिक व कनिष्ठ कार्यालय सहायक (JOA) के पद पर तैनाती/
पदोन्नति प्रक्रिया को राज्य चयन आयोग के माध्यम से जल्द शुरू करवाने बारे रणनीति बनाई गई, जिस बारे सचिव राज्य चयन आयोग के समक्ष संगठन की तरफ से पहले ही लिखित तौर पर मामला उठाया गया है, वर्तमान में हर विभाग में इस कोटे के तहत हजारों पद क्लर्क व जेओए के रिक्त पड़े है, जिन्हें जल्द भरवाने बारे संगठन वचनवद्ध है


