विद्यालय छोगटाली जिला सिरमौर में नए शिक्षा सत्र से नई शुरुआत

नए शिक्षा सत्र से नई शुरुआत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली जिला सिरमौर ने नए शिक्षा सत्र से पुस्तकालय में अधिक से अधिक समय बिताने वाली कक्षा तथा विद्यार्थियों को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाएगा जिसकी शुआत आज से कर दी गई हैं।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस नई शुरुआत का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित करना हैं। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष विद्यालय ने सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित पुस्तकालय का विकास किया जिसमें लगभग 20 – 25 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है तथा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उनकी आयु तथा रुचि के अनुरूप 700 से अधिक पुस्तके उपलब्ध हैं साथ ही अंग्रेजी तथा हिंदी के दैनिक समाचार पत्र, समसामयिक क्रॉनिकल एवं कंपटीशन सक्सेस रिव्यू जैसी मासिक पत्रिकाएं नियमित विद्यालय में पहुंच रही हैं। पुस्तकालय का सफल स्वैच्छिक संचालन भाषा अध्यापक रामलाल ठाकुर द्वारा किया जा रहा हैं तथा प्रवक्ता रामानंद, राजू राम उनियाल, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक,प्रोमिला कुमारी, रामलाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार आदि शिक्षक विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ स्वयं भी पुस्तकालय में उपस्थित रहते हैं।
इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रशाशन ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर तथा अन्य सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर एक छह सूत्रीय सहमति पत्र तैयार किया हैं जिसे सभी अभिभावकों को अपने बच्चे के प्रवेश के समय हस्ताक्षर करना होगा। इस सहमति पत्र में विद्यार्थियों को नशे के सेवन न करने, अनुशासन बनाए रखने, नियमित विद्यालय की निर्धारित वर्दी का उपयोग करने , अनिवार्य रूप से 75% से अधिक उपस्थिति दर करने आदि नियमों का पालन करना होगा तथा किसी भी उल्लंघन पर विद्यालय प्रबंधन को विद्यार्थी के विरुद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्राधिकृत किया गया हैं



