विविध

एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी ओपीडी का शुभारंभ, अब मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

शिमला, मार्च 27

एपीजी शिमला विश्वविद्यालय ने वीरवार को अपने अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी ओपीडी का शुभारंभ किया जहाँ लोगों को सुलभ और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की फिजियोथेरेपी ओपीडी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एपीजी विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल एवं एलाइड साइंसेज के विद्यार्थी, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कुलाधिपति इंजीनियर सुमन विक्रांत, प्रति कुलाधिपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान, कुलसचिव डॉ. अंकित ठाकुर, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ आनंद मोहन शर्मा, डॉक्टर स्मृति उपस्थित रहे।

डॉ.विनोद चौहान ने कहा कि यह फिजियोथेरेपी ओपीडी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिमला वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी। मुख्य अतिथि विनोद चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने शारीरिक और मानसिक उपयुक्तता रखने के लिए स्पोर्ट्स और फिजियोथेरेपी को चुनें, नशा नहीं। चौहान ने कहा कि फिजियोथेरेपी सिर्फ़ चोटों के इलाज से कहीं ज़्यादा है। यह स्वास्थ्य सेवा का एक अहम हिस्सा है जो सभी उम्र के लोगों को उनकी शारीरिक सेहत को बनाए रखने और बेहतर बनाने में मदद करती है। चाहे आप सर्जरी से उबर रहे हों, किसी पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे हों या बस अपने समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हों, फिजियोथेरेपी कई तरह के लाभ प्रदान करती है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजीनियर सुमन विक्रांत ने बताया कि विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी ओपीड़ी खुलने से विद्यार्थियों, स्टॉफ और शिमला निवासियों और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली निःशुल्क फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह ओपीडी रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सेवा के लिए खुली रहेगी और मरीजों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सुमन विक्रांत ने कहा कि हमारा उद्देश्य एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ स्वास्थ्य से जुड़े कोर्सेज को बेहतर बनाना है और यह फिजियोथेरेपी ओपीड़ी इस दिशा में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रशासन, मैनेजमेंट और डॉक्टरों का एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।

उन्होंने ने बताया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय और आईजीएमसी शिमला संयुक्त रूप से 2 अप्रैल को आम लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहे हैं जिसमें हड्डियों से संबंधित रोग, सामान्य स्वास्थ्य चेकअप और आंखों से संबंधित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close