विविध

इंजीनियर विमल नेगी के निधन की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले

इंजीनियर विमल नेगी के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्मण कपटा एवं प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता इंजीनियर विमल नेगी के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

व इनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति परमात्मा उन्हें प्रदान करें प्रभु से कामना की है।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की उचित जांच करवा कर दोषियों को सजा दें ताकि भविष्य में भी कोई भी अधिकारी अपने अधीन अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की प्रताड़ना न करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा जी ने कहा कि नेगी जी के परिवार ने भी पावर कारपोरेशन प्रबंधक वर्ग के ऊपर उनको प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। वहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों की माने तो कहीं न कहीं यह बात सामने आई है कि उनके ऊपर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। जबकि उनका व्यवहार अपने कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छा और सहयोग पूर्ण था । और अपने कार्य के प्रति वे बहुत ही ईमानदार और निष्ठावान थे।
अगर देखा जाए तो आज फील्ड मैं काम कर रहे तकनीकी कर्मचारी औऱ अधिकारी अत्यधिक दबाव में काम करने को मजबूर हो रहे है। जिसके चलते 150 के आसपास तकनीकी कर्मचारी अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। क्यूंकि एक अकेले कर्मचारी के पास 30-35 विद्युत ट्रांसफर का कार्य देखा रहा हैं। क्यूंकि विद्युत बोर्ड मैं कर्मचारियों की भर्ती ना होना, सेफ्टी उपकरणों को लेकर जाने के लिए ना तो मैनपावर है और ना वीइकल हैं। तकनीकी कर्मचारी संघ अपने सभी कर्मचारियों से अपील कर्ता हैं कि इंजीनियर विमल नेगी जी की दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दें। तकनीकी कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है कि इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर दिवंगत इंजीनियर विमल नेगी जी के परिवार को न्याय मिले।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close