विविध

कम्प्यूटर शिक्षकों ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

मुख्यमंत्री जी सहित सभी मंत्रियों का करेंगे आभार

प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे बीते 22सालो से सेवा दे रहे कम्प्यूटर शिक्षकों ने हुए कोर्ट फैसले का स्वागत किया है कम्प्यूटर शिक्षक अश्वनी शर्मा भीष्मा उपासना दिनेश शर्मा राजेश शर्मा व सुनील धर्मा ने मुख्यमंत्री जी का खास तौर पर आभार जताया है और भरोसा जताया कि सरकार बहुत जल्दी वो सब कुछ करेगी जो 1321 परिवारों के लिए जरूरी होगा, कम्प्यूटर शिक्षक संगठन के प्रेस ब्यान मे बताया गया है कि सरकार से 13 जून कि मुलाक़ात के बाद से मुख्यमंत्री ने झन भरोसा दिया था वही तीन मंत्रिओ कि कमेटी गठित की गई इसके अलावा मन्त्री हर्षवर्दन चौहान का भी सिरमौर के शिक्षकों क़ो भरोसा दे दिया गया था कि सरकार आपके मामले मे आपके साथ है और पॉजिटिव है, शिक्षकों ने बताया कि पदों कि संख्या कम है ऐसे मे सभी शिक्षक विभाग मे मर्ज हो कैसे होंगे ये आने वाला समय बताएगा मालूम हो कि कोर्ट ने पीजीटी आईपी भर्ती नियमों मे बी एड से छूट क़ो सही माना है और 5साल अनुभव कि शर्त भी नियमों के तहत बताई है औरअब भविष्य मे 10 साल के कार्यानुभव वाले शिक्षक क़ो भर्ती करने का हवाला फैसले मे दिया है!
इसके अलावा प्रधान जिला चम्बा रवि ठाकुर
प्रधान shimla उपासना नेगी, कुल्लू विशाल, सिरमौर इंद्र पुंडीर और सोलन पूनम शर्मा ने भी ये फैसला ऐतिहासिक बताया है और 1300 परिवारों क़ो 21 साल बाद रेगुलर कर जल्दी राहत मिलेगी
ऐसी उम्मीद जताई है ।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close