विविध

मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में क्या बोले आदित्य नेगी…

No Slide Found In Slider.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज उप-चुनाव 2021 के तहत मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा अन्य माध्यमों पर विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का पूर्वालोकन, जांच, पुष्टि व प्रमाणीकरण समिति द्वारा किया जाना आवश्यक है ताकि प्रचार परम्परा में गलत आचरण को रोका जा सके।

उन्होनें कहा कि उम्मीदवारों व राजनितिक दलों द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं सोशल मीडिया में किए जाने वाले प्रचार प्रसार के नियमित समीक्षा एवं व्यय का आंकलन समिति द्वारा किया जाना आवश्यक है। उन्होनें विज्ञापन पर आने वाले व्यय को उम्मीदवारों के व्यय लेखों में शामिल करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने इस संबंध में सभी प्रचार माध्यमों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने विज्ञापनों को समिति के प्रमाणीकरण के बाद ही इलेक्ट्रॉनिक अथवा प्रेस में छापने की अपील की।

उन्होंने इस संबंध में सम्पूर्ण व्यय ब्यौरा समय-समय पर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को भी कहा ताकि पर्यवेक्षकों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सचिन कंवल, प्रधान संवाददाता द ट्रिब्यून भानू पी लोहमी, फील्ड पब्लिसिटी आफिसर अनिल दत्त शर्मा तथा सदस्य सचिव एवं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी संजय सूद भी उपस्थित थे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close