ब्रेकिंग-न्यूज़
भारी बर्फ़बारी के बीच दे रहे सेवाएँ, लेकिन जल रक्षकों को वेतन कब?

जल शक्ति विभाग में कार्यरत जल रक्षक जो कि बिना अवकाश से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, भारी बारिश के मौसम व भारी बर्फबारी के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जल रक्षक के साथ घोर अन्याय हो रहा है इसके लिए सरकार का कड़ा विरोध करते हैं क्योंकि पिछले तीन माह से अभी तक जल रक्षको की सैलरी तक नहीं दी जा रही है लेकिन जल रक्षक फिर भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए लोगों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं l

यह घटना चंबा के सलोनी की है जहां पर जल रक्षक भारी बर्फबारी के बीच पाइपलाइन लाइन को दुरुस्त कर रहे हैं l जल रक्षकों के मुताबिक , उनके लिए जल्द ही स्थाई नीति बनाई जाए और साथ ही जलरक्षकों के लिए प्रतिमा 7 तारीख तक वेतन दिया जाए , अन्यथा आने वाले समय में जल रक्षक आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं l


