ख़ास ख़बर: अभिनय में नाम रोशन करता सोलन का “अभिषेक गर्ग “
स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपनी इस प्रतिभा पर काम करना शुरू कर दिया

असर न्यूज़ टीम से ज्योति की रिपोर्ट..
सोलन के रहने वाले अभिषेक गर्ग केवल सोलन का ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। अभिषेक गर्ग को बचपन से ही ऐक्टिंग का बहुत शौक था। तभी से उन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपनी इस प्रतिभा पर काम करना शुरू कर दिया था। अभिषेक गर्ग स्कूल के हर कार्यक्रम अपनी ऐक्टिंग की प्रतिभा को दिखाया करते थे और उन्हें सभी अध्यापकों से ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद मिला करता था।
वहीं से उन्हें ऐक्टिंग करने का आत्मविश्वास मिला और उन्होंने उस पर काम करना शुरू कर दिया था।अभिषेक ने अपनी ग्रेजुएशन शिमला के कोटशेरा कॉलेज से पूरी की। कॉलेज के दौरान ही अभिषेक ने 3 साल थिएटर किया और कई नाटकों में भाग लिया। जिसमें इनके माता पिता इनका सबसे ज्यादा साथ दिया।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि अगर बच्चों के साथ उनके माता-पिता का साथ सदैव हो तो उनका बच्चा बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। अभिषेक गर्ग ने मुंबई पहुंच कर कई ऑडिशनस दिए ।
ऑडिशनस देने के बाद अभिषेक गर्ग को एक हिन्दी फिल्म हुकुस बुकुस में काम करने का मौका मिला। हुकुस बुकुस फिल्म करने के बाद इन्होंने कई वेबसीरीज में भी काम किया। इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने बहुत से कमर्शियल भी किए। जिसमें से कुछ के पोस्टर्स मुंबई की गोलियों के साथ-साथ बस अड्डों पर भी देखने को मिले। अभिषेक गर्ग इस समय हाल फिलहाल में आ रहे टीवी शो झनक में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इनका यह शो हर रोज स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे आप सभी को देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि अब यह आप सभी को जियो होटस्टार पर भी देखने को मिलेगा।




