वैज्ञानिक अभिव्यक्ति 2024 25 कार्यक्रम आयोजित

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत वैज्ञानिक अभिव्यक्ति 2024 25 कार्यक्रम आयोजित।
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान वैज्ञानिक अभिव्यक्ति 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 23 विद्यालय के 104
विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉडल प्रदर्शनी, गणितीय रंगोली और कोलाज बनाने की प्रतियोगिता थी, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर कैंथला जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का। मैं विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई देता हूं।”
कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने मॉडल, रंगोली और कॉलेज का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखने के लिए एक निर्णायक मंडल भी गठित किया गया था, जिसमें श्रीमती उर्वशी खागटा, श्री मनोज चंदेल और परमजीत चंदेल शामिल थे, जो सभी गणित विशेषज्ञ हैं। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया गया तथा साथ ही साथ उनका बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में, विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । जिसमें मॉडल प्रदर्शनी में प्राइमरी वर्ग में प्राथमिक राजकीय केंद्र विद्यालय ढली के मयंक ने प्रथम व गुलशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एलिमेंट्री वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटगैहर के नैतिक ने प्रथम व राजकीय उच्च विद्यालय शहर की उर्वशी ने द्वितीय तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलग के आदर्श ने प्रथम व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुंगा की आर्यन ने द्वितीय तथा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागली की नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेकेंडरी वर्ग में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलग की समीक्षा ने प्रथम , राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा की रितिका ने द्वितीय एवं राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्ट मोर की आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रंगोली बनाने में राजकीय उच्च विद्यालय आनंदपुर की आयुषी व दिव्या ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मूलकोटी की मिताली व स्नेहा ने द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी की रश्मि व आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में कोलाज बनाने में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा की मीनाक्षी ने प्रथम, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला की परीक्षित ने द्वितीय एवं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलग की हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में एलिमेंट्री वर्ग में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्ट मोर की वंशिका व सृष्टि ने प्रथम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा की रामकली व दिया ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को भंग की खुशबू व ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा के समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान वैज्ञानिक अभिव्यक्ति 2025 के अंतर्गत किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था।
इस अवसर पर विद्यालय के समग्र शिक्षा अभियान प्रभारी श्री रमन वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग का धन्यवाद किया।



