विद्युत बोर्ड लिमिटिड में चल रही स्मार्ट मीटरिंग बिजली बोर्ड व उपभोक्ता विरोधी,बंद करने की मांग
2 वर्षों से कर्मचारियों व पेंशनरों के लम्बित पड़े वित्तिय लाभों को अतिशीघ्र जारी करने की मांग

M
आज विद्युत बोर्ड ईम्प्लाईज़, इंजीनियर्स व पेंशनर्स की संयुक्त बैठक विद्युत विश्राम गृह हमीरपुर, अणु में सम्पन्न हुई। जिसमें विद्युत बोर्ड ईम्प्लाईज़ यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, गेज्यूट इंजीनियर के अध्यक्ष दीपक चैहान, डिप्लोमा इंजीनियर्स से सुनील कुमार, विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा, विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वैलफेयर एसोशिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ढटवालिया के अलावा उपरोक्त सभी संगठनों के जिला व यूनिटों के प्रधान, सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विद्युत बोर्ड लिमिटिड में युक्तिकरण के नाम पर समाप्त किए जा रहे विभिन्न श्रेणियों के पदों का पुरजोर विरोध किया गया और प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु से युक्तिकरण प्रक्रिया को तुरंत बन्द करने का और हजारों रिक्त पड़े पदों को नई भर्ती प्रक्रिया माध्यम से भरने की मांग की गई और कहा गया कि युक्तिकरण प्रक्रिया जहां विद्युत बोर्ड लिमिटिड की कार्य प्रणाली को तहस-नहस करेगी वहीं पदोन्नति के अवसर पर बुरी तरह से प्रभावित होंगे। सभी प्रतिनिधियों ने विद्युत बोर्ड लिमिटिड की सम्पतियों को हस्तातंरण न करने व सन् 2010 में विद्युत बोर्ड ईम्प्लाईज व इंजीनियर्स के ज्वाईंट फ्रंट व हिमाचल सरकार व बोर्ड प्रबन्धन के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते का सम्मान करने का आग्रह किया। विद्युत बोर्ड लिमिटिड में चल रही स्मार्ट मीटरिंग को बिजली बोर्ड व उपभोक्ता विरोधी बताते हुए तुरंत बन्द करने की मांग की गई और पिछले लगभग 2 वर्षों से कर्मचारियों व पेंशनरों के लम्बित पड़े वित्तिय लाभों को अतिशीघ्र जारी करने की मांग की गई। और विद्युत बोर्ड लिमिटिड में अतिशीघ्र पुरानी पैंशन बहाली और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने की गुहार लगाई है। बैठक में आम सहमति के साथ प्रदेश स्तर पर गठित की गई संयुक्त संघर्ष समिति के फैसले के अनुसार युक्तिकरण के विरोध में पेंशनर्स व कर्मचारियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के पक्ष में प्रदेश स्तर पर शुरू किए जा रहे महापंचायतों के आयोजन के अभियान की शुरूआत जिला हमीरपुर से करने का समर्थन किया गया और निर्णय लिया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी द्धारा हमीरपुर में महापंचायत करने का जो भी दिन तय किया जाएगा उस दिन सफल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला स्तर पर संयुक्त संघर्ष समिति का गठन भी किया गया। जिसके संयोजक विद्युत बोर्ड ईम्प्लाईज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा बनाए गए व सदस्य श्री राजेश कुमार, डिप्लोमा ईजीनियर्स एसोशिएशन से ई. मनोहर लाल, ई. सुनील दत्त, ग्रेज्यूएट ईजीनियर्स एसोशिएशन से ई. पंकज राणा, ई. राहुल कपिल, विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम से श्री रमेश शर्मा, श्री विजय कुमार शर्मा, पेंशनर्स वैलफेयर एसोशिएशन ई. अश्वनी कतना, ई. एल.सी.परमार, जे.ई. एण्ड ए.ई. डिप्लोमा एसोशिएशन ई. मास्टर राकेश, ई. सन्नी धीमान, आउटसोर्स इम्प्लाईज़ यूनियन श्री आशीष कुमार श्री कमलेश कुमार चुने गए।
कामेश्वर दत्त शर्मा, संयोजक, जिला संयुक्त संघर्ष समिति हमीरपुर



