रामपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेस फार तिरंगा नाम से एक दिवसीय साइकिल रेस का आयोजन किया गया

भारतीय सेना के सहयोग से पहाड़ी पेडलर्स द्वारा शिमला जिला के रामपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेस फार तिरंगा नाम से एक दिवसीय साइकिल रेस का आयोजन किया गया। पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन ओबेरीपट्टी रामपुर बुशहर के कर्नल स्वप्निल राउत ने मुख्य अतिथि के तौर पर इस साइक्लिंग रेस को पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 60 साइकिल सवारों ने निथर से होते हुए कुल 65 किलोमीटर की साइकिल दौड़ पूरी की । इस साइकिल रेस का आयोजन स्थानीय प्रशासन और भारतीय सेवा की कड़ी सुरक्षा में किया गया । सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और मास्टर श्रेणियां में आयोजित इस रेस फार तिरंगा साइकिल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का ₹25000 का प्रथम पुरस्कार आशीष शेरपा ने जीता जबकि ₹15000 का द्वितीय पुरस्कार राजवीर ने प्राप्त किया। ₹10000 का तीसरा पुरस्कार अतुल कुमार ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में 11000 और ₹5000 के प्रथम व द्वितीय पुरस्कार हिमांशु डबराल और अधिरथ ने प्राप्त किये जबकि ₹3500 का तृतीय पुरस्कार वंश कालिया ने जीता। मास्टर श्रेणी में गौरव ठाकुर और लोकेश कुमार को 5100- 5100 रुपए के इनामो से नवाजा गया । इस मौके पर पहाड़ी पेडलर्स ऑफिशियल टीम के प्रधान राजेंद्र नाहटा, सदस्य विवेक शर्मा, विनीत अग्निहोत्री, साहिल शर्मा, आशुतोष सूद, सुमित शर्मा, दीपांकर, वीरेंद्र नाहटा, लवेश हैप्पी, तिलक ठाकुर, साहस सिंह चौहान, विपिन बलूनी पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर संदीप नेगी और फुटबॉल एसोसिएशन के अभिषेक नेगी भी उपस्थित थे । पहाड़ी पेडलर्ज के आयोजकों ने एसडीएम निरमंड, एसडीएम रामपुर सहित पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी अमूल्य सहयोग के लिए आभार जताया।




