तकनीकी कर्मचारियों के पदों पर किसी भी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी
अगले माह होगी NPS कर्मचारियों के DA के एरियर की अदायगी । तकनीकी कर्मचारी संघ ने प्रमुखता से उठाया मामला

विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा जी की अध्यक्षता में विद्युत बोर्ड प्रबंधन से मिला ।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रबंधन वर्ग को नव वर्ष के उपलक्ष्य पर तकनीकी कर्मचारी संघ के कैलेंडर भेंट किए ।
सरकार एवं प्रबंधन द्वारा बिजली कर्मचारियों के युक्तिकरण का जो कार्य किया जा रहा है उस पर प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि तकनीकी कर्मचारियों के पदों पर किसी भी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि तकनीकी कर्मचारी फील्ड में पहले ही कम संख्या में है और काम के बोझ से दबाव में काम करने को मजबूर हो रहे है । युक्तिकरण के खबरों को लेकर तकनीकी कर्मचारी भय के माहौल में काम कर रहे है । क्योंकि कर्मचारियों के युक्तिकरण के कारण कहीं न कहीं तकनीकी कर्मचारियों की सेवा शर्ते एवं प्रमोशन रूल्स प्रभावित होने की संभावना है ।
संघ ने निदेशक वित से NPS कर्मचारियों के लंबित DA के एरियर के जल्द भुगतान करने का आग्रह किया है । अगले माह में ये भुगतान करने का आश्वासन प्रबंधन वर्ग की ओर से दिया गया है ।
इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ जैसे ओवरटाइम , मोबाइल भत्ता, ग्रेच्युटी लाभ जो कि वर्ष 2024 से लंबित है उनको भी जल्द जारी करने का आग्रह संघ की ओर से किया गया है ।
इसके अलावा संघ के 21 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रबंधन वर्ग और संघ की बैठक जल्द ही होगी ऐसा आश्वासन प्रबंधन वर्ग की ओर से तकनीकी कर्मचारी संघ को दिया गया है ।



