आईजीएमसी में कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह

इस सेवानिवृत्त पार्टी में officiating principal Dr Ram Lal डिप्टी एम एस डॉ प्रविण भाटिया डॉ साज रिजवी आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता व सयुक सचिव रंजीत कोषाध्यक्ष अरविंद पाल स्टेट एम एल टी ऐ प्रधान राजन भिमटा नर्सिंग लोकल युनिट के प्रधान शीतल महामंत्री ममता भारद्वाज चतुर्थ कर्मचारी संघ के
महासचिव अनिल वेलफेयर सोसाईटी के प्रधान कपूर सिंह जिसटू महामंत्री गिरीश महन्त राजेश भारद्वाज जगत राजू लाल चन्द के इलावा भिन्न-भिन्न श्रेणी के 200 लोगों ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाईयाँ दी इस अवसर पर प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता ने हर महीने हो रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आम का परेशान बचें कर्मचारियों पर पडने की बात कही और कहा कि आई जी एम सी का कर्मचारी अतिरिक्त बोझ के तले दबते जा रहे हैं मैहता ने आई जी एम सी प्रशासन व सरकार से जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भरने की गोहार भी लगाई है
इस भव्य पार्टी करवाने के लिए डां राम लाल ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए आगे भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सम्मान में ऐसी पार्टियां की जानी चाहिए उन्होंने वैलफेयर संसाईटी के लिए 5000 रूपये देने की भी घोषणा की जिसके लिये आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ व वैलफेयर सोसायटी उनका तह दिल से धन्यवाद करता है


