चंद्रमणि वर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ संगड़ाह खंड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रमणि वर्मा की पहली पुण्य तिथि पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की इस अवसर पर लोक निर्माण विश्राम गृह नोहरा धार ,हरिपुरधार तथा पनोग़ आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कर्मचारियों ने चंद्रमणि वर्मा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु उनके योगदान को याद किया।
हरिपुरधार में कमल ठाकुर के नेतृत्व में, पनोग में पूर्व खंड अध्यक्ष सुरेश संगता के नेतृत्व में तथा नौहराधार में संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर, खंड अध्यक्ष नोहरा धार जितेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह , तपेंद्र चौहान ,जितेंद्र सिंह एवं प्रेम लता जल शक्ति विभाग, सुरेश चौहान एवं रोहित चौहान शिक्षा विभाग , हजारी सिंह राजस्व विभाग, अशोक कुमार वन विभाग ,जीतू कुमार लोक निर्माण विभाग आदि ने परमपिता परमात्मा से उनकी पुण्यात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। गोरतलब हैं चंद्रमणि वर्मा लगातार कई वर्षों तकनपुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करते रहे तथा खंड स्तर से लेकर दिल्ली तक के प्रत्यक प्रदर्शन में चंद्रमणि वर्मा ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया । समय स्वभाव के चंद्रमणि वर्मा ने युवा अवस्था में ही अपने कार्यस्थल पर दिल का दौरा पड़ने से सांसारिक यात्रा पूरी की।




