विविध

ख़ास ख़बर: चमका रिज ”सफ़ाई हो रही तीन तीन बार”

क्रिसमस की तैयारियां हो रही खूब

आजकल रिज चमका सा दिख रहा है । राजधानी शिमला के रिज मैदान पर क्रिसमस की तैयारियाँ भी शुरू हो गई है ।

शिमला के रिज मैदान पर क्रिसमस की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। जिसमें असर न्यूज़ से बातचीत करते हुए  रजनीश जी ने बताया कि क्रिसमस के साथ-साथ जो है विनटर कार्निवल की भी तैयारियाँ शुरू हो चुकी है। इतने सालों बाद जो है चर्च को सफेद और पीले रंग से रंगा गया है, यह खास तोर पर क्रिसमस के अवसर के लिए किया गया है।वहीं रजनीश जी ने बताया कि रिज मैदान की साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें अगर हम आज की बात करें तो रिज मैदान से लेकर रानी झाँसी पार्क तक चका चक चमका दिया गया है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यह केवल आज की ही बात नहीं है बल्कि हर दिन सफाई का ऐसे ही ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें जो सफाई का समय (7a.m to 2p.m) (2p.m to 8p.m) (8p.m to 1a.m) रखा गया है। ताकि इधर-उधर फैली गन्दगी की वजह से लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए समय-समय पर सफाई की जा रही है। वहीं इसके साथ-साथ जगह-जगह पर डस्टबीन रखे गए हैं ताकि लोग इधर-उधर कुड़ा न फेंके। स्वच्छता की ओर सबसे ज्यादा ध्यान रखा जा रहा ताकि बीमारियाँ उत्पन्न न हो। नगर निगम की गाड़ी भी समय-समय पर कचरे के डिब्बे खाली कर रही है, ताकि ज़रा सा भी कूड़ा कहीं पर भी न बिखरे। वहीं रिज मैदान में स्थित टॉयलेट भी साफ सुथरे रखे जा रहे हैं। लोगों को सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत न हो इसलिए कर्मचारियों द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close