जितेन्द्र चौहान अध्यक्ष व राजीव ठाकुर बने महासचिव

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार में हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ नौहरा धार खण्ड के चुनाव आयोजित हुए जिसमें जितेन्द्र चौहान को दुसरी बार अध्यक्ष बनाया गया तथा राजीव ठाकुर महासचिव चुने गये जल शक्ती विभाग से ओम प्रकाश शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा जगमोहन को उपाध्यक्ष चुन गया।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर की अध्यक्षता में सर्व सहमति से आयोजित इस चुनाव कार्यकारिणी के गठन का अधिकार अध्यक्ष व महासचिव को दिया गया। गौरतलब हें कि सम्पुर्ण राज्य में संघ के पुनर्गठन हेतु चुनाव आयोजित किये जा रहे हें इसी कड़ी में 2 अक्तिबर को अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नहान में जिला चुनाव होंगे। इस अवसर पर राम ला ठाकुर, ब्रह्मा नंद शर्मा , मधु पुन्ड़ीर, विनता ठाकुर, तपेन्द्र चौहान, सुरेश चौहान, लाल सिंह ठाकुर, दिनेश सूर्या,अतन कुमार, सौम दत चौहान, हिमांशु चौहान, जितेन्द्र कुमार आदि दर्जनो कर्म हारियों ने भाग लिया।



