विविध

शांकलि गांव में सफाई अभियान

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आज दिनाकं 7 अगस्त 2023 को NCC कैडेटों द्वार स्वछता अभियान के उपलक्ष्य में शांकलि गांव में सफाई अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिसमें 15 कैडेटों द्वारा बावड़ी व उसके आस -पास की जगह को साफ किया गया ! ये अभियान महाविद्यालय की ANO मेजर डॉ.लक्ष्मी द्वारा सुचारू रुप से चलाया गया तथा स्वयं भी इस कार्य में सहभागिता दी ! इसमें SGT. अनिष्का ने अपने साथियों को एकत्रित करके उनका मार्गदर्शन किया!

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close