हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छोग़ टाली विद्यालय में वार्षिक समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया ।इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनिल चौहान संयुक्त सचिव राजस्व विभाग ने की तथा राम शरण दास किशोरी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के महासचिव चंद्र मोहन कक्कड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि वार्षिक समारोह किसी भी विद्यालय की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि रहती है जिसकी सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को वर्ष भर प्रतीक्षा रहती है
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा के बल बूते पर अलग-अलग स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है कलस्टर स्तर पर आयोजित इस विद्यालय में न केवल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्कि प्रारंभिक विद्यालय के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया । शैक्षणिक गतिविधियों में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में जहां प्रगति कुमारी, अदिति ठाकुर तथा मोनिका को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने का सम्मान मिला वही दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कनिका, गुंजन तथा ध्रुव ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान का इनाम प्राप्त किया इसके अतिरिक्त इस विद्यालय के दसवीं कक्षा के 6 मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। खेलों में आदित्य तथा काव्य ठाकुर को राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए तथा उनके साथ दर्जनों राज्य स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी दर्जनों विद्यार्थी सम्मानित हुए। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने वार्षिक गतिविधियों का संपूर्ण विवरण वार्षिक प्रतिवेदन में प्रस्तुत कीया। विद्यालय प्रबंधन समिति के युवा अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने सभी का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अनिल चौहान ने सीमित संसाधनों के वावजूद भी विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाओं को सृजित करने के लिए विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अपना तथा अपने एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय से किसी भी स्तर में कम नहीं है यदि विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति तथा स्थानीय जनता विद्यालय में आधारभूत सुविधा सृजन करने तथा सरकार की शैक्षणिक नीतियों को व्यावहारिक रूप देने में शिक्षा विभाग का सक्रिय सहयोग करें ।मंच का कुशल संचालन सुरेश ठाकुर तथा अलका भलेइक ने किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ,जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्षा परीक्षा चौहान, सेवानिवृत्ति खंड परियोजना अधिकारी एवं पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियों दीदग श्याम सिंह, मुख्याध्यापक देवना थनगा देव राज पुंडीर, पूर्व प्रधान सनियों दीदग प्रताप ठाकुर, गोविंद शर्मा,नपुर्व बी डी सी सदस्य कमलेश चौहान, देशराज ठाकुर ,मुख्य प्रयोगशाला सहायक नरेंद्र ठाकुर,तपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजूराम शर्मा, प्रोमिला कुमारी , राम लाल ठाकुर, रामलाल सूर्या,ललिता कुमारी,मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा, राजेंद्र चौहान,विभिन्न महिला मंडल सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


