शिक्षा

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों ने समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिमला के उपायुक्त श्री अनुपम कश्यप जी का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। सभागार में पहुंचने से पूर्व मुख्य अतिथि महोदय ने विज्ञान व अन्य विषय से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को उपस्थित जन समूह के समक्ष प्रस्तुत किया इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन से समां बांधा। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नृत्य और गायन प्रस्तुत किए, जिनमें शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य , हिमाचली लोक नृत्य, और भजन , योग आसन व डम्बल शामिल थे। विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिमला के उपायुक्त श्री अनुपम कश्यप जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “शिक्षा ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा पारितोषिक है। हमें अपने जीवन में शिक्षा को महत्व देना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।” यह विद्यालय उनके लिए विशेष इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने इस विद्यालय में गुणात्मक सुधार के लिए इस विद्यालय को गोद लिया है। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के लिए 50000 रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए। पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को उनकी अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की छात्र परिषद में हेड बॉय भानु, हेड गर्ल भावना, विभिन्न सदनों की कप्तानों व उप कप्तानों जिनमें मुदित ,मानसी ,सिमरन, जानवी मोदी, निहारिका, सुमित ,नितेश ,हिमेश, उत्कर्ष ,स्नेहा, जतिन, खुशी थापा ,पारस और वंशिका को वर्ष भर उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त वर्ष भर में स्कूल में अन्य गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना में बेस्ट स्वयंसेवक शुभम शर्मा वह जानवी शर्मा रहीं। इको क्लब में बेस्ट स्वयंसेवक हिमेश वह नैंसी को चुना गया। विद्यालय में बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ओम ठाकुर व दसवीं कक्षा की नैंसी को प्रदान किया गया। इसकी अतिरिक्त वर्ष भर में सभी गतिविधियों में अव्वल रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सदन को बेस्ट हाउस के किताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक रमन कुमार ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर खंड मशोबरा अधिकारी श्री अंकित कोटिया, बीडीसी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता, ग्राम पंचायत मशोबरा की प्रधान व उप प्रधान सीताराम शर्मा जी, मशोबरा की उप प्रधान श्री किशोर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close