क्या है किसानों की समस्या अवगत करवाया?

हिमाचल किसान कांग्रेस की जिला ईकाई चम्बा का प्रतिनिधिमण्डल जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री ओ पी रनहोतरा, जिला सचिव श्री अशोक माण्डला व ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री चरण सिंह वन्टू , जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे सहायक आयुक्त जिलाधीश चम्बा श्री पृथी पाल सिंह, कार्यालय नियंत्रक खाद्य, आपूर्ति एवम् उपभोक्ता मामले, डॉक्टर मुन्शी राम उपनिदेशक पशुपालन विभाग व डॉक्टर प्रमोद शाह उपनिदेशक उद्यान विभाग से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर जिला मे पेश आ रही किसानों की समस्याओ के बारे अवगत करा कर मेमोरेंडम की प्रति सम्बंधित अधिकारीगण को सौंपी
जिसमे मुख्यतः किसानो के लिए गेहूं वितरण केंद्र मे गेहूं बीज उपलब्ध करवाने व कृषि विभाग मे फील्ड मे अधिकांश रिक्त पद के कारण स्टाफ व्यवस्था के लिए उद्यान विभाग जो कि एक दूसरे के पूरक विभाग है किसानहित मे सामंजस्य बैठा कर कार्य करने के सम्बंध मे , सही मूल्य निर्धारण व नियंत्रण मे विभागीय सुस्ती के कारण किसानो को अपनी उपज सब्जी, फल आदि का मण्डी मे सही मूल्य न मिलना व उपभोक्ता को किसान दाम से तीन गुणा मंहगी दर से सब्जी- फल आदि बाजार मे मिलना, अच्छी नस्ल के दूधारू गाय व भैस किसानो की आर्थिक मजबूती के लिए उपलब्ध करवाने बारे व उद्यान विभाग की किसान बागवानों के लिए कार्यक्रम, योजनाओ एवम् प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध मे विस्तृत चरचा की । जिला किसान कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी सम्बंधित अधिकारियो व कर्मचारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बातचीत के सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय मे किसानों के लिए सार्थक साबित होंगे।
जिला चम्बा मे कृषि विभाग व उद्यान विभाग मे रिक्त चल रहे पदों को भरने बारे वह विधायक श्री नीरज नैय्यर की अध्यक्षता मे कृषि व पशुपालन मन्त्री प्रोफेसर चन्द्रकुमार, उद्यान मन्त्री श्री जगत सिंह नेगी व प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर स्तिथि से अवगत कराऐगे ।



