करसोग क्षेत्र में अपने क्षेत्रीय चुनाव कर नई कार्यकारिणीया बनाई गई

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने अपने चार दिवसीय चुनावी दौरे पर प्रांतीय प्रधान श्री प्रीत महेन्द्र महासचिव दिपेंदर कंवर वरिष्ठ उपप्रधान श्री नवीन ठाकुर मुख्य सलाहकार श्री यशवंत ठाकुर तथा मिडिया प्रभारी श्री ललित कुमार तथा अन्य राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में केलॉग क्षेत्र, कुल्लू क्षेत्र, रिकांगपियो क्षेत्र के पश्चात आज करसोग क्षेत्र में अपने क्षेत्रीय चुनाव कर नई कार्यकारिणीया बनाई गई ।
जिसमें स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन केलॉग क्षेत्र में श्री रवि कुमार कुल्लू क्षेत्र में श्री प्रेम चन्द रिकॉगपिओ क्षेत्र में श्री सुमन नेगी तथा करसोग क्षेत्र में श्री तारा चंद शर्मा को प्रधान पद की ज़िम्मेदारी देकर परिचालकों की हक़ हुक्कों की लड़ाई लड़ने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया ।
इसके साथ ही स्टेट HRTC कंडक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश के महासचिव दीपेंद्र कंवर ने कहा कि कंडक्टर यूनियन का मक़सद आने वाले छह महीनों में हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करके परिचालकों की समस्याओं को प्रबंधन व सरकार के समक्ष मज़बूती से उठाकर उन समस्याओं से परिचालक भाइयों को निजात दिलाकर हर क्षेत्र में अपनी यूनियन का परचम लहराया जाएगा ।



