राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा “फिट इंडिया” फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन|

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा “फिट इंडिया” फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया
शिमला, दिनांक 29/10/2024: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्यप्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा 29 अक्तूबर, 2024 को फिट इंडिया” फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ, श्री अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), शिमला ने किया| इस अवसर पर सहायक निदेशक, श्री दिवान चंद ठाकुर भी मौजूद रहे| फ्रीडम रन का मुख्य उदेश्य लोगों में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का सन्देश पहुँचाने का था| श्री कुमावत ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को “फिट इंडिया” शपथ दिलाई व निजी जीवन में स्वच्छता अपनाने व स्वास्थ रहने का आह्वान किया| फ्रीडमरन भारतीय उच्च अध्यन्न संसथान चौक से आरम्भ हुई तथा अवालॉज से होकर चावड़ा मैदान होती हुई वापस भारतीय उच्च अध्यन्न संसथान चौक पर समाप्त हुई|
फ्रीडम रन में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया|


