प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 01-01-2023 से देय डीए की 4 फीसदी क़िस्त देने की घोषणा
सरकार का आभार

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 01-01-2023 से देय डीए की 4 फीसदी क़िस्त, 75 वर्ष से अधिक की आयु के पेंशार्ज कर्मचारियों का पूर्ण एरियर , लंबित मेडिकल बिल के लिए राशि जारी करने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया l
अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 01-01-2023 से देय डीए की 4 फीसदी क़िस्त देने की घोषणा की गई है और दीपावली के मद्देनजर वेतन और पेंशन कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन और पेंशनर्स को पेंशन 28 अक्टूबर को मिलेगी।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के सभी कर्मचारियों की तरफ से धन्यवाद करता है lयह घोषणा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली के समय एक बड़ा तोहफा है, प्रदीप ठाकुर ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों के लंबित डीए तथा लंबित मेडिकल बिल जल्द जारी करने के लिए आश्वस्त किया था जिसकी आज मुख्यमंत्री महोदय ने घोषणा कर प्रदेश के 1,80,000 कर्मचारियों और 1,700,00 पेंशनर्ज को लाभान्वित किया है ।



