आवाज़ : एचआरटीसी गेट मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे कर्मचारी

आज दिनांक 09-10-2024 को स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक प्रांतीय प्रधान श्री प्रीत महिंदर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निम्नलिखित सदस्यों प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीवन सिंह, उपाध्यक्ष श्री पंकज चौहान , बरिष्ठ उपप्रधान श्री नवीन ठाकुर व श्री प्रताप वर्मा , महासचिव श्री दीपेन्द्र कंवर , सह सचिव श्री ओमप्रकाश , संगठन मंत्री श्री प्रमोद ठाकुर , क़ानूनी सलाहकार श्री विक्रांत ठाकुर तथा अन्यों ने भाग लिया और आम सहमति से यह निर्णय लिया कि JCC द्वारा कर्मचारियों के लंबित भत्तों को लेने के लिए प्रबंधन को जो नोटिस दिया गया है उसका स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश भी पूरा समर्थन करती है तथा उन्हें विश्वास दिलाती है कि इस लड़ाई में स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन भी JCC के साथ है ।इसके साथ ही प्रांतीय प्रधान के आदेशानुसार सभी क्षेत्रों के प्रधान व सचिवों को निर्देश दिए जाते हैं की 14-10-2024 से गेट मीटिंगों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


