ख़ास ख़बर: कैसे होगी हिमाचल में कृषि मज़बूत, कृषि प्रसार अधिकारियों के 45 मे से 39 पद ख़ाली

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार ने जिला चम्बा मे कृषि प्रसार अधिकारियों के 45 मे से 39 पद लम्बे समय से खाली रहने पर चिन्ता प्रकट की है,
केवल 6 पद चम्बा मुख्यालय केन्द्रीय स्टोर, मृदा संरक्षण केंद्र,भटियात भरमौर व पांगी मे ही कार्य शील है ।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के खाली रहने से जिले के अधिकांश भागो मे किसान सरकारी योजनाओं की जानकारी न मिलने के कारण योजना लाभ से वंचित है वही सामयिक कृषि तकनीक से भी महरूम है और अपने स्तर पर ही खेतीबाडी कर नाम मात्र आजीविका अर्जित करने पर मजबूर है जिस कारण कृषि व्यवस्था प्रभावित हुई है और केवल खेती बाडी पर निर्भर किसान मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है और इस मामले के समाधान के लिए वह शीघ्र कृषि मन्त्री श्री चन्द्र कुमार व विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया से मिलेगे और व्यापक समाधान के लिए अनुरोध करेगे ताकि जिला मे किसानो को आ रही परेशानियो से निजात मिले और इस सम्बन्ध मे वह कृषि विभाग के उच्चाधिकारियो से भी मिलेगे ताकि वस्तुस्थिति से अवगत हुआ जा सके । किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के तौर पर वह तब सफल होगे जब इस जिला के किसान स्मार्ट खेती बाडी तकनीक अपना कर सम्पन्न बनेगे और पूरे जिला मे रसायन मुक्त कृषि उत्पाद के कार्य क्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच ‘प्रदेश बढे आत्मनिर्भरता की ओर ‘ को आम जनमानस तक पहुंचाएंगे।




