प्रदेश पेरा वेटरिनरी कॉन्सिल की बैठक में ये हुआ ख़ास

आज दिनांक 23/09/2024 को हिमाचल प्रदेश पेरा वेटरिनरी कॉन्सिल की बैठक निदेशक डा प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l रजिस्ट्रार पेरावेट्स काउंसिल ने डा सुनील चौहान ने पैरासेट कॉन्सिल बैठक में पैरावेट्स से प्राप्त मुद्दों को निदेशक महोदय के समक्ष रखा l निदेशक महोदय ने कर्मचारियों की मुख्य मांग वेबसाइट बनाने के लिए सभी आवशयक शर्ते पूर्ण करने के लिए कहा l
उन्होंने कहा कि जल्द हिमाचल प्रदेश के पैरावेट्स के लिए रिफ्रेशर कोर्स ,वर्कशॉप, सेमिनार आयोजित किए जाएंगे l समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से कर्मचारियों की कार्यशैली में निखार आएगा उन्होंने कहा जल्द सभी पैरावेट्स के विभागीय पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे l
पेरा वेट काउंसिल की बैठक में डा रविंद्र कुमार , डा राजेश चौहटा, डा सोम प्रकाश त्यागी, डा गीतांजलि, कृषि विश्वविद्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे बैठक में डा मुकेश महाजन, पैरावेट काउंसिल सदस्य जय किशन ठाकुर,विशाल,संधिरा टेगटा ठाकुर, भरत शर्मा, आशू बेकटा,विकास,दिनेश, आदि अन्य उपस्थित रहे l

